वैसे तो फिल्में देखना सभी को पसंद है ,और हो भी क्यों न क्योंकि हंसी ,रोमांस और एक्शन से तड़का जो लगा होता है | आज हम बात करेंगे साउथ फिल्मो की ,साउथ फिल्में जिनका नाम लेते ही दिमाक में एक्शन और फनी के सीन नज़र आने लगते है | दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता अब सिर्फ दक्षिण भारत में नहीं, बल्कि नॉर्थ इंडिया में भी है। लोग बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि साउथ की फिल्मों का स्टाइल ही अलग है चाहे उसमें एक्टर के बोलने का स्टाइल हो या फिर उसके चलने का अंदाज। यहां तक कि उनकी फिल्मों के नाम तक लोगों को हंसाने के काम आते हैं। ऐसे में बात करेंगे साउथ की फिल्मों के नाम के बारे में जिन्हें पढ़कर आप भी फिल्मो को देखने के लिए मजबूर हो जायेगे।
साउथ फिल्मों की सुपरहिट और फनी टाइटल्स।
1मेरा लक मेरा हक़ ,अब इस फिल्म में एक्टर ने तो अपनी किस्मत पर ही कब्ज़ा कर लिया |
2. मै हूँ अकेला, ठीक है भाई अकेला होने के बाद करना क्या है ?
3. ताक़तवर पुलिस वाला , इस फिल्म में आपको मशहूर साउथ कॉमेडियन ब्रह्मानंदम की कॉमेड सीन्स आपको लोट पोट कर देंगी
4. भाई का आतंक , एक्टर रवि तेज़ा इनकी फिल्मों में तो एक्शन ही एक्शन होता है |
अगली फिल्म जिसका नाम है माँ कसम बदला लूंगा , बदला तक तो ठीक था एक्टर को माँ की कसम खाने की क्या जरूरत थी।
बाहुबली , रोबोट , शिवाजी द बॉस ,मक्खी ,द रियल टाइगर ,चेतन द पॉवर ऑफ़ वन, और KGF ये फिल्मे साउथ की सुपर हिट फ़िल्मे रही जिनमे एक्शन का तड़का भरपूर है ,बार बार भी देखा जाये लेकिन दर्शकों का मन नहीं भरता |