लगातार देश में गैंग रेप के घटनाएं बढ़ती जा रही हैं | NCRB के मुताबिक़ भारत में हर दिन लगभग 87 रेप की घटनाएं होती हैं। देशभर में 2018 के मुक़ाबले 2019 में महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के मामले में 7.3 की वृद्धि दर्ज की गई। आपको बता दें कि एक बार फिर उत्तरप्रदेश के बंदायू की 50 वर्षीय महिला को दरिंदो ने अपनी हवश का शिकार बनाया। जिसके साथ भी निर्भया जैसी दरिन्दगी की गई। क्रूर घटना तब हुई जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाली 50 वर्षीय पीड़िता रविवार शाम एक मंदिर में पूजा करने गई थी।
शरीर के इन भागों को पहुंचाया गया नुकसान।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक़ महिला के निजी अंगों में लोहे की रॉड डाली गई ,पसलियां भी तोड़ दी गई इतना ही नहीं और उसके बाएं फेफड़े को भी नुकसान पहुंचाया गया ,रिपोर्ट में यह भी बताया गया है की अत्यधिक रक्तस्राव और सदमें से महिला की मौत हुई है। पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने एक पुजारी सहित तीन लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है , इसके अलावा जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया है।