संग लोक सेवा आयोग 1015 की IAS टॉपर टीना डाबी , एवं IAS टॉपर अतहर खान पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बने हुए है | कुछ महीनो से ही दोनों के तलाक की चर्चा हो रही थी | उसी बिच ये चर्चा और सुर्खियों में तब आयी | जब जयपुर के एक फॅमिली अदालत में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी | टीना डाबी और अतहर ने 2018 में एक दूसरे से शादी रचाई थी | और अभी हाल में ही दोनों की तलाक के अर्जी की खबर आने लगी हैं | वही अदालत आने वाले दिनों में दोनों के मामले पर सुनवाई करेगी |
वही प्राथना पत्र पर दोनों ने लिखा है की दोनों काफी लम्बे समय से अलग रह रहे है | और अब वो दोनों आगे आगे अपने इस शादी के रिश्ते को नहीं रखना चाहते है |
लम्बे समय से थी रिश्ते में खटास |
काफी लम्बे समय से खबर आ रही थी की, दोनों के बिच लम्बे समय से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था दूसरी ओर दोनों की अलग होने बाते भी कही जा रही थी| और अब दोनों की तलाक की अर्जी देने की खबर आ रही है |
कैसे शरू हुआ था दोनो का प्रेम प्रसंग ?
टीना डाबी ने 2015 की IAS टॉपर रही थी | तो वही दूसरी ओर अतहर IAS में 2 नम्बर पर आये थे | दोनों की मुलाकात IAS की ट्रेंनिग के दौरान हई | जहा पहले वो दोस्त बने, बाद मे दोनों की ये दोस्ती प्यार में बदल गयी | दोनों ने एक दूसरे को 1 साल तक डेट किया | उसके बाद 2018 में शादी कर ली | और महज दो साल बाद ही दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर हैं| दोनों ने ही यूपीएसी टॉप किया और दोनों को ही बतौर आईएस राजस्थान कैडर मिला है
कश्मीरी बहु का लगाया था टैग ?
एक दूसरे को डेट करने के बाद 2018 में प्रेम विवाह किया जिसके बाद से दोनों काफी दिनों से सुर्खियों में थे | शादी के बाद ही टीना डाबी ने अपने सरनेम में खान तथा कश्मीरी बहु का टैग जोड़ा था | लेकिन जब उनके शौहर ने सोशल मीडिया पर उनको अनफॉलो किया बाद में उन्होंने भी उनको अनफॉलो कर दिया था | और अपने अकाउंट पर से खान नाम का सरनेम तथा कश्मीरी बहु का टैग हटा दिया था | जिसके बाद से ही लोगो में उनको लेके चर्चा होनी शुरू हो चुकी थी | तो वही उन्होंने पिछले दिनों राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक फॅमिली कोर्ट में 17 नवम्बर को तलाक की अर्जी दी है | |अर्जी में उन्हों नेसहमति से कहा है की हम अब ये शादी आगे नहीं कायम रखना चाहते ऐसे में हमारी शादी को शून्य घोषित करे |