कृषि कानूनों पर किसान आंदोलन लगातार तेज ही होता जा रहा है | किसान लगातार अपनी मागो पर अड़े ही दिख रहे है | सरकार और किसानो के बिच 7 वे दौर की हुयी जिसमे सिर्फ कुछ ही बातो का समाधान ही हो पाया | आने वाली 4 जनवरी को फिर बैठक होगी जहा सरकार अगर किसानो की बातचीत का उचित समाधान निकालने में नाकाम रही, तो हरियाणा के मॉल एवं पेट्रोल पम्प बंद कराये जायेंगे | किसान नेता युद्धवीर सिंह ने बोला की आगे उचित समाधान नहीं निकला तो 6 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे |
सरकार के साथ उचित समाधान की उम्मीद : तोमर |
किसान संगठनों ने कहा की कानूनों की वापसी और एमएसपी पर कानूनी गारंटी से काम कुछ मंजूर नहीं होगा | तो वही केंद्रीय मंत्री नरेंदर सिंह तोमर ने कहा की सरकार के साथ सकारात्मक बातचीत की उम्मीद है | साथ ही साथ उन्होंने ये भी बोला की हम कोई ज्योतिषी नहीं है | जो अभी से ये बता दे की 4 जनवरी की बैठक में क्या होगा| किसान नेता विकास ने कहा, अगर 4 जनवरी की बैठक में सरकार गतिरोध खत्म करने में नाकाम रही तो हरियाणा के मॉल और पेट्रोल पंप बंद कराए जाएंगे।
किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा, समाधान नहीं निकला तो छह जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। वहीं, तोमर ने कहा, पिछली बैठक में आधे मसले हल हो गए और उम्मीद है कि सातवें दौर की बैठक में सकारात्मक परिणाम आएंगे। मुझे उम्मीद है कि जो भी फैसला होगा वह किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र के हित में होगा।