देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सहित केंद्र सरकार के मंत्रियों ने उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री संसद भवन में जाके पुस्तक का विमोचन करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सदैव अटल’ पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच गए हैं। कार्यक्रम की शुरुआत भी हो गई है। प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सरकार के अन्य बड़े मंत्री पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।
भारत सरकार और भारतीय जनता पार्टी देश के अनेक हिस्सों में इस कार्यक्रम को मना रही है। वहीं प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें विचारधारा-सिद्धांतों पर आधारित राजनीति करने वाला व्यक्ति बताया।
अटल जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी लगभग 6 राज्यों के 9 करोड़ किसानों से संवाद करेंगे। ।वे आज किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में 18 करोड़ हस्तांतरित करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री देश के अलग-अलग हिस्सों में किसानों के बीच मौजूद रहेंगे