बाराबंकी में सुल्तानपुर मार्ग पर सोमवार की सुबह एक भयानक हादसा हुआ | जिसमे सुबह सोमवार को एक कार सड़क पर खड़ी डीसीएम के पीछे जा घुसी| जिसकी वजह से कार बुरी तरह दुर्घटना ग्रस्त हो गयी | कार में पति पत्नी के साथ उनका बच्चा और दो अन्य लोग थे | जिनको ट्रामा सेंटर पर रेफर किया गया |
कानपूर निवासी इंद्रजीत शुक्ला अपनी पत्नी एवं बेटे एवं एक अन्य लड़की के साथ किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी सुबह के वक्त कार एक सड़क पर खड़ी डीसीएम से जा टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी | कार चला रहे इंद्रजीत शुक्ला की पत्नी समेत मौके पर ही मृत्यु हो गयी | वही उनके बेटे एवं अन्य एक लड़की घायल हो गयी | मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| साथ ही साथ घायलों को सीएचसी हैदरगढ भेज दिया | जहा उनकी हालत गंभीर होने पर उनको सेण्टर रेफर कर दिया गया|