बेगूसराय: जिले में मंगलवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने घर में सोए एक ताड़ी व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गणपतौल गांव की है । बताया जाता है कि 65 साल के विनो चौधरी अपने घर में सोए हुआ था तभी रात 2 बजे के करीब बाइक सवार दो बदमाश घर में घुस गए और उन्हें 5 गोलियां मारकर मौत की नींद सुला दिया। गोली की आवाज सुनकर जब तक परिजन बाहर निकले तब तक बदमाश फरार हो गए।
पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया |
प्रमोद ने अपने पिता की मृत्यु काइल्जाम अपनी पत्नी पर ही लगाया | प्रमोद चौधरी ने बताया कि शादी के बाद उसकी शिक्षिका पत्नी ममता कुमारी के बीच संबंध ठीक-ठाक नहीं थे और दोनों के बीच विवाद था। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रह रही थी। विवाद को लेकर पत्नी ममता देवी ने प्रमोद चौधरी एवं उसके परिजनों की हत्या की धमकी दी थी। मृतक के बेटे का आरोप है कि पत्नी ने उसे कहा था उसके पिता की हत्या के लिए सुपारी दे दी गई है।
डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है। घटनास्थल से पांच खोखे मिले हैं और परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।