किसान अंदोलन कई दफा की बातचीत और सुनवाईयों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है | तो वही किसान आंदोलन के दौरान ही हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंच गए | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद दुष्यंत चौटाला प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात से मोदी को अवगत कराएंगे।
दुष्यंत मोदी से नए कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर भी चर्चा करने वाले हैं। आंदोलन के अब तक के असर व भविष्य की संभावित परिस्थितियों पर दुष्यंत पीएम से विचार-विमर्श करेंगे। टेक्सटाइल हब, एयरपोर्ट, ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर व रेल मार्गों को जल्दी विकसित करने पर भी बात होगी।