मुंबई: काजोल(Kajol) बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं वो अपने व्यस्त शेड्यूल में से अक्सर अपने फैंस से बात करने के लिए समय निकल लेती हैं। अभी हालहीं में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब सेशन रखा, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से खुलकर सवाल पूछने के लिए कहां साथ ही साथ उनके हर सवाल का जवाब देने का वादा किया। तो फिर क्या था फैंस लगे उनसे सवाल-जवाब करने, और उन्होंने भी उनके सवालों का बिंदास होकरके जवाब दिया।
जब एक फैन ने माँगा उनका नंबर
इस सवाल-जवाब सेशन के दौरान काजोल (Kajol) के एक फैन ने उनसे उनका मोबाइल नंबर मांग लिया, फैन ने उनसे सवाल पूछा की’, मैम आपका नंबर क्या हैं ?’ इस सवाल का जवाब उन्होंने बहुत ही मजेदार तरीके से इसका जवाब दिया। उन्होंने ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा- 100… Call me anytime. जैसा की आप सबको पता हैं की 100 पुलिस का हेल्पलाइन नंबर हैं, इस जवाब के बाद उनके फैंस उनके ह्यूमरस अंदाज़ के दीवाने हो गए।
तानाजी- द अनसंग हीरो में साथ दिखेंगे काजोल और अजय
आपको बता दें की जल्द ही वो और अजय ओम राउत निर्देशित फिल्म तानाजी- द अनसंग हीरो में एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में अजय मुख्य रोल में नज़र आएंगे तो वहीं काजोल (Kajol) उनकी पत्नी का किरदार निभाते हुए नज़र आएँगी। ये फिल्म शिवजी के सेना के एक सूबेदार के ऊपर निर्धारित है जो मुग़लों से कोंढाना का किला छुड़ाने में वीरगति को प्राप्त हो गए थे।