यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर 17 मार्च से 20 मार्च के बीच सरकार अधिसूचना जारी कर सकती है, अधिसूचना जारी होते ही सरकार 45 दिनों में चार पदों के लिए एक चरण में ही चुनाव करा सकती है ,पंचायती राज विभाग जल्द ही सभी सीटों पर आरक्षण प्रक्रिया करने की तैयारी में है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार यानी पंचायत चुनाव की वोटिंग होगी ,इसके अलावा 30 अप्रैल तक ग्राम प्रधानों के नाम भी सामने आ जाएंगे, प्रदेश सरकार ग्राम प्रधान , ब्लॉक प्रमुख , क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि और जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए एक ही बार में चुनाव करवाने की तैयारी में है।
UP में कुल ग्रामसभाएं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 58 हज़ार 1 सौ 94 ग्रामसभाएं हैं, जिला पंचायत के 3 हज़ार 0 51 वार्ड हैं, क्षेत्र पंचायत के 75 हज़ार 8 सौ 55 वार्ड हैं, ग्राम पंचायतके कुल 7लाख 31हज़ार 08 सौ 13 वार्ड हैं, कुल मतदाताओं की संख्या 12 करोड़ से अधिक है,पिछली बार प्रदेश में दो फेज में और 8 चरण में पंचायत चुनाव हुए थे ,जबकि इस बार एक फेज और 4 चरण में ही चुनाव होंगे।