तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और आज यह आंदोलन 85वें दिन में प्रवेश कर गया है। इसी बीच अब इन कानूनो के खिलाफ प्रदर्शन में किसानों का रेल रोको अभियान भी शुरू हो गया है। इन कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं ,दम तोड़ने की कगार पर पहुंचे आंदोलन को रफ्तार देने के लिए आज किसान देश भर में रेल रोको अभियान करने जा रहे है
दोनों पक्ष जिद पर डटे ,नहीं सुलझ रहा मामला।
अब तक 11 दौर की वार्ता सरकार के साथ हो चुकी है, मगर किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। एक तरफ सरकार कानून वापस न लेने पर डटी है वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलन को बंद न करने पर जिद पर डटी है। मामला इतना लगातार उलझता ही जा रहा है पहले इतनी बड़ी हिंसा और अब किसान नेता ,सरकार को धमकी देने अपर भी उतर आए हैं ऐसे में सरकार भी कानूनों को वापस लेने के पक्ष में नहीं है।