लखनऊ: अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग करें वरुण धवन(Varun Dhavan) एक हादसे के शिकार हो गए खैर वरुण उस हादसे में बाल-बाल बच गए। आपको बता दें वरुण धवन(Varun Dhavan) आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘कुली नं 1’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसी फिल्म के एक सीन में उन्हें एक स्टंट करना था जिसमें उन्हें एक चट्टान पर उलटी लटकी हुई कार में क्लोज़अप शॉट्स देने थे लेकिन शूट ख़त्म होने के बाद कार का दरवाज़ा जाम हो गया और वरुण कार में फंस गए जिसके बाद बड़ी मुश्किल से उन्हें कार से बाहर निकाला जा सका। खैर इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी हैं। इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन कर रहे और इस फिल्म में वरुण धवन(Varun Dhavan) के साथ सारा अली खान नज़र आएँगी।
काफी सालों के बाद वरुण धवन(Varun Dhavan) और शशांक खेतान आएंगे साथ
वरुण धवन(Varun Dhavan) जल्द ही ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के निर्देशक शशांक खेतान के साथ काफी आरसे के बाद फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘रणभूमि’ हैं। इस फिल्म में वरुण धवन(Varun Dhavan) के साथ भूमि पेडनेकर और किआरा आडवाणी नज़र आएँगी। तीनों सितारों को इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आयी हैं। इस फिल्म में पहली बार ये तीनों साथ में नज़र आएंगे। ये फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज़ हो सकती हैं।