लखनऊ :PM नरेंद्र मोदी आज यानी 16 जनवरी को दिल्ली से कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ करेंगे। वैक्सीन के शुभारम्भ होने के बाद देश भर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो जाएगी। वहीं उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में वैक्सीनेशन होगा।लखनऊ में अब 16 की जगह 11 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा , लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल ,सिविल हॉस्पिटल और अवंति बाई हॉस्पिटल में भी वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा केजीएमयू ,पीजीआई ,लोहिया संस्थान,सीएचसी मॉल, चिनहट सहारा हॉस्पिटल ,इंदिरानगर ,मलिहाबाद मेदांत और एरा में भी वैक्सीनेशन होगा। आपको बता दें कि लखनऊ में 51 हज़ार स्वास्थ कर्मियों को टीका लगाया जायेगा, तीन दिन तक यह टीकाकरण होगा ,16 जनवरी के बाद सोमवार ,शुक्रवार फिर सोमवार को टीका लगेगा। लखनऊ में 21 कोल्ड चेन प्वाइंट, 62 केंद्र और 200 बूथ बनाये गए हैं ,16 जनवरी को 11 जगहों पर 100-100 लोगों को टीका लगेगा, पीएम मोदी झांसी और बनारस के लोगों से ऑनलाइन जुड़ेंगे, इस दौरान वो लोगों से सवाल जवाब भी करेंगे, वहीं लखनऊ के लोगों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित भी करेंगे।
सुबह 9 बजे से शुरु होगा वैक्सीनेशन।
मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया, ’16 जनवरी से राज्य के सभी 75 जिलों के 311 केंद्रों में टीकाकरण को आयोजित किया जाएगा। यह सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम के पांच बजे तक चलेगा ,राज्य को वैक्सीन की 10.75 लाख खुराकें मिली हैं टीका लगाने के दौरान सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कस को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी।