पिछले हफ़्ते उन्नाव कांड की तीसरी पीड़िता को कानपुर में सर्वोदयनगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती भर्ती कराया गया था।किशोरी की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है,अस्पताल के पीआरओ परमजीत अरोड़ा ने बताया कि सोमवार को किशोरी को खाने में फल और लिक्विड डाइट दी गई। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है, अस्पताल के पीआईसीयू में बालरोग विशेषज्ञों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
पीड़िता के परिजनों से विधायक ने की मुलाक़ात।
उन्नाव सदर से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता पीड़िता का हाल जानने के लिए सोमवार को रीजेंसी अस्पताल पहुंचे। पंकज गुप्ता का हाल जानने के साथ ही परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कि कहा कि सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है।
कालूखेड़ा के नर्सिंगहोम पर गिरी गाद।
बेसुध हालत में मिली बुआ-भतीजी और चचेरी बहन के परिजनों का आरोप है कालूखेड़ा स्थित नर्सिंगहोम संचालक ने इलाज़ करने से साफ इंकार कर दिया था। परिजनों के इस आरोप के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। प्रभारी सीएमओ ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है। टीम मंगलवार को नर्सिंगहोम पहुंचकर जांच करेगी।