फ़र्ज़ी अंकपत्र और प्रमाणपत्र दिलाने वाले गिरोह का एसटीएफ ने भांडा फोड़ते हुए आलम बाग से तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के पास से कंप्यूटर के साथ हज़ारों की संख्या में फ़र्ज़ी तस्तवेज़ बरामद हुए हैं एसटीएफ ने तीनों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
कई फ़र्ज़ी दस्तावेज हुए बरामद।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने अपने एक बयान में कहा कि यह गिरोह काफ़ी लंबे समय से स्कूल-कॉलेज , कई विश्विद्यालयों ,व्यवसाय व खेल से सम्बंधित फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र ,अंकपत्र व डिग्री दिलाने वाले शातिरों की सूचना मिलने के बाद छानबीन शुरू के गई ,जिसमे ओम दादा नाम का व्यक्ति फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाकर पैसा लूटता रहा था , जिसे घेराबंदी करके दबोच लिया गया। आरोपी प्रताभगढ़ का रहने वाल है। आरोपी ओम दादा के साथ बिहार के जलालपुर दरोंध गांव निवासी लल्लनकुमार व प्रयागराज के रहने वाले विश्वजीत कुमार भी शामिल थे।