बिहार की त्रिस्तरीय चुनाव तूल पकड़ रहा है। अब इस गर्म माहौल में ऐसी भी खबरें ऐसी आ रही थी कि इस बार बिहार पंचायत चुनाव में टू चाइल्ड पॉलिसी लागू की जाएगी,लेकिन ऐसी खबरों को पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने खारिज कर दिया है। साल 2021 के मई में होने वाले बिहार चुनाव की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा व्यापक तौर पर लगातार की जा रही है। 6 पदों में होने वाले इस चुनाव के लिए मल्टी पोस्ट EVM खरीदने की भी तैयारी चल रही है।
निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को भ्रम में ना आने की दी सलाह।
बिहार पंचायत चुनाव 2021 में कई उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है जिसके बीच आयोग ने एक अच्छी खबर दी है। हम बात बात कर रहे है ‘ टू चाइल्ड पॉलिसी ‘ की जो बिहार में इसबार नहीं लागू होगी, यानी दो से अधिक बच्चों वाले व्यक्ति भी सरपंच का चुनाव लड़ सकते हैं। सवाल के जवाब में पंचायती राज विभाग के अपर सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि पंचायती राज अधिनियम में फिलहाल बदलाव करने का कोई प्रस्ताव नहीं है, उन्होंने कहा कि प्रस्ताव नहीं आने की वजह से मौजूदा अधिनियम के तहत ही चुनाव कराया जाएगा, पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव ने चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को भी भ्रम में ना आने की सलाह दी है।आपको बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मुखिया के उम्मीदवारों समेत पंचायत चुनाव के सरपंच, पंच और पंचायत समिति सदस्यों के उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह भी निर्धारित कर दिए हैं।
चुनाव में निर्धारित की गई सिंबल की संख्या।
मुखिया के लिए 29 चुनाव सिबंल।
सरपंच पद के उम्मीदवारों के लिए 19 सिबंल।
ग्राम कचहरी पंचों के लिए 5 सिबंल।
वार्ड सदस्य के लिए 5 सिबंल।
पंचायत समिति के लिए 10 सिबंल।