स्टार प्लस सबसे ज्यादा डेक्स जाने वाला टीवी सीरियस ‘इमली’ जो काफी चर्चा में रहता है, TRP की बात करे तो लिस्ट में सबसे टॉप पर है , इस सीरियल ने लोगों के दिलों पर राज कर लिया है, वहीं सीरियल के मुख्य किरदार इमली से लोग काफी प्रभावित हुए हैं, इमली का किरदार निभाने वाली सुंबुल ने एक अलग पहचान बना ली है, सीरियल में गांव की इस सीधी और भोली लड़की असल लाइफ में काफी कूल हैं।
सुंबुल तौकीर खान रखती हैं ये शौक़ भी।
सीरियल में सूट और साड़ी पहनने वाली इमली का रियल लुक एक दम हटके है,लेकिन अगर बात करें असल जिंदगी की तो सुंबुल ,बेहद ही स्टाइलिश और कूल हैं ,सुंबुल तौकीर खान ने बेहद ही कम दिनों में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है।
सुंबुल ने जींस और क्रॉप टॉप में कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो काफी खूबसूरत दिखती नज़र आ रही हैं। कहा जाता है कि सुंबुल को पढ़ने का काफी शौक है इसलिए अगर उन्हें जरा भी खाली समय मिलता है तो वे सेट पर किताबें पढ़ती हैं ,वो किताबों को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं,इसके अलावा उन्हें नई चीजों को जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहती हैं।सुंबुल सेट पर सीधा जिम से आती हैं,अपने आप को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज के साथ अपनी डाइट का भी खास ध्यान रखती हैं।