पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 3 चरण के मतदान हो चुके है पांच चरण के मतदान अभी भी शेष हैं। ममता बनर्जी लगातार अपनी चुनावी रैलियों में अपनी जीत का दावा करती नजर आती रही हैं। इतना ही नहीं वह खुद को बंगाल की शेरनी बताती हैं। लेकिन आज यानी आठ अप्रैल को एक रैली के दौरान उनके दावों की धज्जियां उड़ते देखा गया। दरअसल श्रीरामपुर विधान सभा में चुनावी रैली सम्बोधन में, बंगाल की जनता ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई , परिणाम सम्बोधन स्थल पर आम जनता नहीं बल्कि जनता के आभाव में खाली कुर्सियाँ ही देखने को मिली। ये कुर्सियां कही न कही ममता बनर्जी के दावों को बेबुनियाद साबित करती है।
- April 8, 2021
0
22
Less than a minute
You can share this post!
editor