चीनी सरकार ने देश में बीबीसी के प्रसारण पर रोक लगा दी है , बताया जा रहा है कि बीबीसी वर्ल्ड न्यूज के नियमों का उल्लंघन करने के बाद ये फैसला किया है ,गौरतलब है कि हाल ही में ब्रिटेन ने चीनी सरकारी चैनल सीटीजीएन का लाइसेंस रद्द कर दिया था और चीन ने एक सप्ताह पहले इसका जवाब देने की धमकी दी थी। बीजिंग के राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन प्रशासन ने देर रात दिए एक कथन में कहा है कि चीन में बीबीसी वर्ल्ड न्यूज ने नियमों का उल्लंघन किया है और देश के हितों को भी नजरअंदाज किया है , चीन में पहले ही कुछ होटलों, प्रतिष्ठानों और विदेशियों के लिए निर्मित आवासीय परिसरों के बाहर बीबीसी नहीं देखा जा सकता था।
चीन ने दी गलत रिपोर्ट।
फिलहाल चीनी मीडिया का कहना है कि चीन में झिजीयांग और कोरोना वायरस से निपटने संबंधी मुद्दों पर चीन ने गलत रिपोर्टिंग की है , यही वजह है कि प्रसारण रोका गया है , वहीं राष्ट्रीय चैनल और रेडियो ने कहा है कि बीबीसी के प्रसारण में चीन के निजी हितों को नकारा गया है , दुनिया में इसे बदले की भावना बताई जा रही है क्योंकि ब्रिटेन में चीनी सरकारी चैनल सीटीजीएन का लाइसेंस रद्द कर दिया था और चीन ने एक सप्ताह पहले इसका जवाब देने की धमकी दी थी।