Entertainment:आज सुबह से ही मोहन भागवत सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है | तलाक को लेकर क्या बोल गए मोहन जी भैया सोशल मीडिया पर दो मिनट नहीं लगा सुर्ख़ियों में आने में | सोशल मीडिया पर मोहन भागवत का तलाक को लेकर बयांन आना और उस पर सोनम (Sonam kapoor)का भड़कना इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है आज जब सोनम का ट्वीट आया तब हर तरफ मोहन भागवत की और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को लेकर चर्चा हो रहीं हैं ,क्यों की मोहन जी तो बोल गए अब इसका असर सोनम पर पड़ गया तो वो भी क्या करें क्या है पूरा मामला और आखिर क्यों भड़की सोनम मोहन भागवत पर देखते है| दरअसल रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Sonam Kapoor) ने कहा कि आजकल शिक्षित और संपन्न परिवारों में तलाक के मामले ज्यादा हो रहे हैं। ऐसा घमंड के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के पास हिंदू समाज के अलावा कोई विकल्प नहीं है और हिंदू समाज के पास परिवार जैसे व्यवहार के इतर कोई विकल्प नहीं है।परिवार के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने आए आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरसंघचालक भागवत ने कहा, ‘मौजूदा दौर में तलाक के मामलों में वृद्धि हुई है। लोग छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगे हैं। तलाक के मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में ज्यादा हो रहे हैं, क्योंकि (Sonam Kapoor) शिक्षा और संपन्नता उनमें घमंड पैदा कर रही है। समाज में भी बिखराव हो रहा है, क्योंकि वह भी एक परिवार है।
सोनम कपूर ने की भागवत की निंदा
अब मोहन भागवत ये तो बोल गए कि शिक्षित और संपन्न परिवार में ये मामले आते है पर इस फेहरिस्त में अब सोनम कपूर (sonam kapoor) की भी एंट्री हुई है.सोनम कपूर ने ट्वीट कर मोहन भागवत के बयान की निंदा की है. सोनम ने लिखा- कौन समझदार इंसान ऐसी बातें करता है? पिछड़ा हुआ मूर्खतापूर्ण बयान. सोनम कपूर के इस ट्वीट पर अब लोगों के रिएक्शन आना शुरू हो गए कोई सोनम कपूर के खिलाफ है तो कोई मोहन भगवत के इस बयांन को सही बता रहा है | वहीँ महिलाओ को लेकर भी मोहन भागवत ने कहां है कि हम चाहते हैं कि संघ के क्रियाकलापों के बारे में स्वयंसेवक अपने परिवार के सदस्यों को बताएं। परिवार की महिला सदस्यों को कई बार हमसे ज्यादा पीड़ादायक काम करने पड़ते है, ताकि हम जो करते हैं उसे जारी रख सकें।’ संघ प्रमुख ने कहा, ‘समाज की मौजूदा हालत पिछले 2,000 वर्षों से चले आ रहे गलत अभ्यास का नतीजा है। हमने महिलाओं को घरों तक सीमित कर दिया है। 2,000 वर्षों से पहले ऐसा नहीं था।’ उन्होंने कहा, हिंदू समाज को धार्मिक और संगठित होना चाहिए। जब हम समाज की बात करते हैं तो वह लोगों का समूह नहीं होता।’पर अब मामला है सोनम का मुर्ख तक कह दिया मोहन भागवत को अब कई यूजर्स सोनम कपूर को गलत ठहरा रहे हैं|
Sonam Kapoor के ट्वीट पर दो गुटों में बंटा सोशल मीडिया
ऐसे में सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया है| अब आप बताइये इसमें मोहन भागवत सही है या गलत इस खबर के दो पहलू है ऐसा नहीं है की सिर्फ शिक्षित परिवार में ही तलाक होते है आज कल अंडरस्टैंडिंग ना होने की वजह से तलाक होते है | वहीँ सोनम कपूर इस बयान पर भड़की और तो किसी सेलिब्रिटी का रिएक्शन नहीं आया सोनम ही क्यों भड़की इस बयान पर ,कहीं सोनम का तो तलाक नहीं होने जा रहा है ,इसलिए सोनम भड़की है ,क्या लगता है मोहन का बयान गलत है या सोनम का भड़कना गलत है | क्यों कि बयान को मूर्खतापूर्ण बताना मोहन भागवत को ही मुर्ख कहना है तो कौन है मुर्ख सोनम या मोहन भागवत |