international: गूगल ने सर जॉन टेनील(Sir John Tenniel) की 200वीं जयंती पर उनका डूडल बनाकर याद किया है. सर जॉन टेनील का जन्म 28 फरवरी 1820 को लंदन में हुआ था. राजनीतिक विषयों पर बनाए उनके कार्टूनों के लिए उन्हें याद किया जाता है. उन्हें चित्रकारी और व्यंग्य कला में महारथ हासिल था. यही कारण था कि साल 1893 में उन्हें ‘नाइट’ की उपाधी से नवाजा गया. टेनील (टेनियल) का जन्म हुगेनोट वंश के एक तलवारबाज जॉन बुपटिस्ट टेनील के यहां हुआ था. बुपटिस्ट टेनील डांस मास्टर भी थे.बता दें कि सर जॉन टेनील की प्रतिभा छोटी उम्र से ही झलकने लगी थी. टेनील ने रॉयल एकेडमी स्कूलों में पढ़ाई की. सोसाइटी ऑफ़ ब्रिटिश आर्टिस्ट्स में उनकी एक पेंटिंग को शामिल किया गया. यह एक ऑयल पेंटिंग थी जिसे सर जॉन टेनील ने 16 साल की उम्र में बनाया था. यह उनकी पहली तस्वीर थी. इस तस्वीर की खूब तारीफ की गई.
सर जॉन टेनील(Sir John Tenniel) ऐसे बने मशहूर चित्रकार
20 वर्ष की आयु में उनके साथ दुर्घटना हुई, जिसमें उनकी एक आंख चली गई, फिर भी उन्होंने पेंटिंग बनाना जारी रखा. इसके बाद उन्होंने वेस्टमिंस्टर के नए पैलेस के दीवारों की सजावट को लेकर आयोजित की गई एक डिजाइन प्रतियोगिता के लिए 16 फुट का कार्टून बनाया. सियासी गलियारे में इस कार्टून की खूर चर्चा हुई. इसके लिए उन्हें 100 यूरो की सम्मान राशि मिली थी.टेनील (Sir John Tenniel) द्वारा बनाए गए कार्टून लोग खूब पसंद किया करते थे. उन्होंने पंच मैगजीन के मुख्य राजनीतिक कार्टूनिस्ट के पद पर भी काम किया. सर जॉन ने लेखक लुईस कैरोल की किताब ‘एलिस एडवेंचर्स इन वंडरलैंड’ के लिए भी खूब कार्टून बनाए. इन कार्टूनों की अभी तक चर्चा होती है. 94 वर्ष की आयु में टेनील का निधन 25 फरवरी 1914 को हुई. उनके निधन के 100 साल बाद भी लोग उनके कार्टूनों को याद करते हैं.