उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बेहद चौकाने वाली घटना सामने आई है,पुलिस ने दो ऐसे शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों से ठगी करते थे, शातिरों ने लखनऊ में एक शख्स के साथ 65 लाख रुपये की ठगी की है, जांच के दौरान दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कई लोग भी हुए ठगी का शिकार।
लखनऊ पूर्वी जोन के एडीसीपी सैयद कासिम आब्दी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद ,पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। दावा किया जा रहा है की ये दोनों अपराधी अब तक कई लोगो से ठगी कर चुके है ,लेकिन पुलिस के हाथ से बचते रहे ,लेकिन पर्दा फाश होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।