नई दिल्ली : कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के साथ किसान नेताओं ने शुक्रवार को आठवे दौर की वार्ता से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा की सरकार हमे बार -बार बुलाए हम हर बार जाएंगे लेकिन हमारी मांगे नहीं बदलेंगी। केंद्रीय मंत्रियों के साथ होने वाली किसान संगठनों के नेताओं की इस में दो प्रमुख मुद्दों पर बातचीत होगी .जो तीन कृषि कानून और एसएसपी से जुड़े हैं। यह बैठक विज्ञान भवन में दोपहर 2 बजे तय की गयी।
मांगों पर अड़े रहेंगे हम।
टिकैत ने कहा सरकार को मांगों को वापस लेना होगा और हम आज भी यही बात करेंगे। कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन में गाजीपुर बार्डर पर एक प्रदर्शन ने कहा कि आज की बैठक में हम उम्मीद करते हैं आज का फैसला किसानों के सपोर्ट में होगा। आगे यह भी कहा कि यदि फैसला नहीं आया और सरकार हमारी माँगे पूरी नहीं करते तो हमारा आंदोलन लगातार बढ़ता रहेगा।