सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें एक शख्स भीड़ के बीच में है और ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के साथ-साथ ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहा है यह वीडियो इस समय खूब चर्चा में है क्योकि जिस भीड़ की बीच वह नारे लगा रहा है वह भीड़ किसानो की है। उसी भीड़ में ‘किसान’ नेता और किसान आंदोलन के नेतृत्वकर्ता राकेश टिकैत भी मौजूद हैं।
नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद……… भारत माता की जय।
वीडियो की शुरुआत में किसानों की भीड़ राकेश टिकैत जिन्दाबाद बोलते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अचानक से तक़रीबन 20 सेकंड के बाद एक आदमी जोर-जोर से तेज आवाज में ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’… ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगता है। राकेश टिकैत और उसके समर्थक इससे हैरान रह जाते हैं। कुछ देर के लिए वे चुपचाप इस आदमी को देखते हैं। फिर वो सब मोदी विरोधी नारे लगाना शुरू कर देते हैं, किन्तु ये अकेला शख्स उस भीड़ से अधिक जोर से चिल्लाते हुए ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’… ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाता रहता है। बता दें कि, यह वीडियो तजिंदर पाल बग्गा ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है।
टिकैत ने किया था हाल ही में बंगाल का दौरा।
यह वायरल वीडियो कहाँ शूट किया गया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन देखने में कोई रेलवे स्टेशन जैसा प्रतीत हो रहा है। बता दें कि राकेश टिकैत हाल ही में पश्चिम बंगाल के आगामी चुनावों में ममता बनर्जी की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी को समर्थन करने और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रचार करने के लिए बंगाल गए थे।