लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून(Citizenship Ammendment Act) बनने के बाद देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन की आग लखनऊ भी पहुंच गई। राजधानी के नदवा कॉलेज के छात्रों ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) व नागरिकता संशोधन का कानून का विरोध करते हुए सोमवार सुबह भी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन को देखते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है। लखनऊ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नदवा कॉलेज के बाहर मौजूद हैं।
छात्र की मौत की अफवाह पर सड़क पर निकले छात्र
इसके पहले दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान एक छात्र की मौत की अफवाह पर रविवार रात नौ बजे नदवा कॉलेज के छात्र भी सड़क पर आ गए। छात्रों ने कॉलेज के गेट पर इकट्ठे होकर नारेबाजी की। सूचना पर आधा दर्जन थानों की पहुंची पुलिस ने छात्रों को तत्काल गेट के अंदर कर दिया गया। पुलिस व नदवा कॉलेज प्रशासन के बीच हुई बातचीत के बाद मामला शांत हो गया। हालांकि, छात्र सुबह फिर कॉलेज के बाहर निकल आए।
प्रदर्शन की सूचना गलत, कुछ युवकों ने कल किया था हंगामा
ईदगाह इमाम व पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि शनिवार को शबाब मार्केट में नागरिकता बिल को लेकर एक जलसा था, इसमें नदवा कॉलेज के छात्रों को भड़काने का प्रयास किया गया था। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को समझाकर शांत कर दिया था। वहीं, प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अमरनाथ वर्मा के मुताबिक प्रदर्शन की खबर अफवाह थी। कुछ छात्र गेट से बाहर निकल आए थे, पुलिस ने उन्हें अंदर करा दिया। देर रात आईजी (कानून-व्यवस्था) प्रवीन कुमार ने कहा कि समूचे उत्तर प्रदेश में अब शांति है। गश्त की जा रही है और पुलिस सतर्क है।