देश का हर व्यक्ति जानता है कि कोविड 19 की वजह से देश की हालत इतनी ख़राब हो गयी थी, कि लोग सड़क पर आने के लिए मजबूर हो गए, लेकिन फिर भी धीरे धीरे देश की जनता ने अपनी गाड़ी आगे खिसकाई ,देश में महगाई को लेकर जो हाहाकार मचा हुआ है या जो निम्न वर्ग की हालत है, क्या वह सरकार को नहीं दिख रही? या देखना ही नहीं चाहती। इस महगाई से सबसे ज्यादा निम्न और मध्यम वर्ग के परिवार जूझ रहे हैं। नया बज़ट आने पर लोग यही कयास लगा रहे थे की कुछ चीज़ो के साथ पेट्रोल भी सस्ता हो सकता है ,लेकिन जिस तरह से पेट्रोल और डीज़ल के दाम हर रोज़ ऊँची जम्प लगा रहे है उस तरह से आम जनता की गाड़ी आगे बढ़ना मुश्किल हो रही है।
जानिए कहाँ और कितना महँगा हुआ कच्चा ईंधन ?
राजधनी लखनऊ में आज यानी 17फरवरी को पेट्रोल का दाम 88.06 और डीज़ल का दाम 80.33रूपये /लीटर है, वहीं दिल्ली में 90 रूपये ,मुंबई में 96 रूपये / लीटर और कई शहरों में पेट्रोल का दाम शतक भी लगा चुका है,पिछले हफ्ते पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्पाद शुल्क में बढ़ती खुदरा कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए उत्पाद शुल्क में कोई कटौती करने से इंकार कर दिया था। .कच्चे ईंधन के दामों में बेतहाशा वर्द्धि के विरोध में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी व अयोध्या में प्रदर्शन हुए।इसके अलावा पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार शाम योग गुरु बाबा रामदेव के एक कार्टून के जरिए केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए ट्वीट किया, कार्टून में बाबा रामदेव को एक पेट्रोल पंप पर शीर्षासन करते हुए दिखाया गया है और सामने रखे प्लेकार्ड पर लिखा है “90 रुपये लीटर” .