प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2021 कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं। बड़ी संख्या में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया जैसे दर्जनों देशों के छात्र रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। इस कार्यक्रम के जरिए परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी आगामी बोर्ड परीक्षाओं से होने वाले तनाव को कम करने के लिए टिप्स दिए जाते हैं।
पैरेंट्स और टीचर्स भी हो सकेंगे शामिल।
सूत्रों के मुताबिक़ भारत में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो चुका है, ऐसे में विद्यार्थियों के परीक्षा के तनाव को कम करने और मार्गदर्शन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनियाभर के स्टूडेंट्स से बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में अब 8.6 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस साल प्रोगाम में स्टडेंट्स के पैरेंट्स और टीचर्स को भी शामिल हो सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 2.25 लाख टीचर्स और 78,000 पैरेंट्स ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।अगर कोई स्टूडेंट्स इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो, innovateindia.mygov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 मार्च तक निश्चित कर दी गयी है।