राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण की आड़ में लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ,श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर फर्जीवाड़ा एक वायरस की तरह तेज़ी से फैलता जा रहा है , इसी कड़ी में कानपुर से फर्जीवाड़े का ऐसा ही मामला सामने आया है। कानपुर शहर में राम जन्मभूमि निर्माण के नाम पर फर्जी रसीदें छपवाकर चंदा वसूलने का मामला सामने आया है ,पुलिस ने शिकायतकर्ता के कहने पर मुकदमा दर्ज करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी रसीद देकर कुछ लोगों से राम मंदिर निर्माण के नाम पर धनराशि वसूल की है।
बरामद हुई फ़र्ज़ी रसीदें।
कानपुर शहर में आस्था के नाम पर हो रहे खिलवाड़ को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने एक नामजद व्यक्ति चंद्रप्रकाश त्रिपाठी से बाबत पूछताछ की है ,जबकि, एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है ,पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास से कई फर्जी रसीदें बरामद की गई हैं ,फिलहाल एक आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया है , फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगो की तलाश जारी है।