देश की जनता लगातार महंगाई की मार से जूझ रही है,आज एक बार फिर मंहगाई ने करारा झटका दिया है। जी हाँ हम बात कर रहे है घर की रसोई की। मार्च माह के पहले दिन रसोई गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया। राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अब बढ़कर 794 रुपये से 819 रुपये हो गए हैं,यानी 1 दिसंबर से लेकर अब तक एलपीजी गैस सिलेंडर 225 रुपये महंगा हुआ है।
ऐसे बढ़ती गई LPG की मंहगाई।
1 दिसंबर को एलपीजी गैस की कीमत 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई,1 जनवरी को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई। 4 फरवरी को 694 रुपये से 719 रुपये और15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हो गई। इसके बाद फिर से 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम 25 रुपये बढ़ाया गया, कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 हो गई। 1 मार्च को 25 एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये के इजाफे के बाद अब एलपीजी गैस की वर्तमान कीमत 819 रुपये हो गई है।