Technology : सीईएस 2020 के दौरान वनप्लस(Oneplus) ने अपना कॉन्सेप्ट वन स्मार्टफोन उतारा है। कंपनी ने दावा किया है कि वनप्लस (Oneplus) कॉन्सेप्ट वन पहला स्मार्टफोन है जिसमें इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास पैनल दिया गया है। जो कैमरे को दिखाने और छुपाने के लिए पारदर्शी या अपारदर्शी हो सकता है। ऐसा करने में सिर्फ 0.7 सेकेंड्स का समय लगता है। आपको बता दें कि वनप्लस (Oneplus) कॉन्सेप्ट वन का डिजाइन मैकलेरेन के 720एस स्पाइडर स्पोर्ट्स कार से इंस्पायर्ड है। फिलहाल वनप्लस (Oneplus) ने इसके किसी स्पेशिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है। अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के लिए किसी डेट का भी ऐलान नहीं किया है। कंपनी ने बंबू, वूड, केवलर, एलकैंट्रा, फ्रोस्टेड ग्लास और सिरेमिक के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। कॉन्सेप्ट वन का स्पेशल ग्लास केवल कैमरा सेक्शन को कवर करता है। बाकी लेदर से कवर्ड है।
Oneplus के इस फ़ोन में इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास ऑर्गेनिक पार्टिकल्स हैं
कंपनी का कहना है कि इसमें मौजूद इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास ऑर्गेनिक पार्टिकल्स हैं जो चाहे गए स्टेट में शिफ्ट होने के लिए करंट से रिएक्ट करता है। इसके साथ ही यह पैनल बेहद तेज लाइट में शूटिंग के दौरान कैमरों के लिए पोलेराइजिंग फिल्टर के तौर पर इस्तेमाल होगा। आपको बता दें कि कैमरा एप में प्रो मोड से ऑन किया जा सकता है और यह लोवर आईएसओ व लॉन्ग शटर के लिए काम करेगा। इस पैनल को ऑपरेट होने के लिए लगभग जीरो पॉवर की जरूरत होती है।