अभी एक तरफ किसानो का आंदोलन समाप्त नहीं हुआ था कि वहीं दूसरी ओर 26 फरवरी को व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ भारत बंद करने का ऐलान किया है। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बैनर तले 26 फरवरी को भारत बंद बुलाया गया है,जीएसटी में व्यापक सुधार की मांग को लेकर व्यापारियों ने बंद का समर्थन किया है। कैट का कहना है कि जीएसटी के अलावा व्यापारियों की अन्य समस्याओं को भी मोदी सरकार सुने।
भारत बंद से पहले पीएम मोदी को सौंपा जायेगा पत्र।
कैट ने साफ कहा है कि भारत बंद से पहले पीएम मोदी को पत्र लिखा जाएगा और उन्हें अपनी मांगों को बताया जाएगा। इसको लेकर देशभर के सर्राफा बजारों में 14 फरवरी से 25 फरवरी तक मार्च निकाला जाएगा और इस दौरान सरकार के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस ऐलान का समर्थन करने के लिए ट्रांसपोर्ट सेक्टर के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफ़ेयर एसोसिएशन भी खुलकर सामने सामने आया है।