JioPhone यूज़र्स के लिए एक सुनहरा मौका मिलेगा,Reliance Jio की तरफ से JioPhone को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है, कंपनी ने New Jiophone 2021 ऑफर की शुरुआत कर दी गई है। कंपनी के मुताबिक इस ऑफर के तहत 2 साल की अनलिमिटेड सर्विस मिलेगी।Reliance Jio द्वारा जारी की गई एक प्रेस रीलिज के मुताबिक 1,999 रुपये में नया JioPhone और 2 साल तक अनलिमिटेड सर्विस मिलेगी. कंपनी ने कहा है कि JioPhone के साथ 2 साल तक हर महीने 2GB डेटा दिया जाएगा. इसे ही कंपनी अलिमिटेड बता रही है. वॉयस कॉल में किसी तरह की कैपिंग होगी या नहीं, इस बारे में अभी कोई जानकरी कंपनी ने नहीं दी है। Reliance Jio के डायरेक्टर अकाश अंबानी ने कहा है कि अभी भी भारत में 300 मिलियन यूजर्स हैं जो 2G यूज कर रहे हैं ।
जानिए JioPhone के नए ऑफर।
ioPhone के साथ अगर 1 साल की सर्विस चाहिए तो ऐसी स्थिति में इसे 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, इसके साथ एक साल तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी और 1 साल तक हर महीने 2GB डेटा दिया जाएगा और एक साल तक रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। Reliance Jio के मुकाबिक ये ऑफर 1 मार्च से शुरू हो रहा है, ये ऑफर रिलायंस रिटेल और जियो रिटलेर्स से पाया जा सकता है, गौरतलब है कि कंपनी ने कोई नया JioPhone लॉन्च नहीं किया है, बल्कि ये मौजूदा जियो फोन के लिए ही ऑफर है।