दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) के मेजर अब्दुल क़ादिर खान ने 53वें एशियाई बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। ये प्रतियोगिता इंडोनेशिया के बाटम शहर में आयोजित की गयी थी। मेजर क़ादिर की जीत की खबर सेना के एक जनसम्पर्क अधिकारी ने दी। मेजर क़दीर भारतीय सेना (Indian Army) के कॉर्प्स ऑफ़ सिग्नल का हिस्सा हैं। मेजर क़ादिर की इस उपलब्धि पर न सिर्फ भारतीय सेना (Indian Army) को बल्कि पुरे देश को गर्व हैं।
मेजर क़ादिर ने 2014 में शुरू की बॉडी बिल्डिंग
मेजर क़दीर ने बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत 2014 में जबलपुर में हुई। जबलपुर में 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर के परिक्षण ने उन्हें राष्ट्रिय बॉडी बिल्डिंग में खुद को स्थापित करने में काफी मदद की। साथ ही साथ अनुभवी प्रशिक्षकों और अनुसाशन ने उनको यहाँ तक बहुत मदद की। जबलपुर में अपने शुरुआती दिनों में मिली उपलब्धियों पर आराम करने के बजाय और मेहनत करके खुदको आगे बनाना चाहते हैं साथ ही साथ मेजर अब्दुल के लिए ये उनकी पहली घटना थी लेकिन ये कोई बहुत गंभीर नहीं थी।