महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है , जिले के धारणी पुलिस थाने में तैनात एपीआई अतुल तांबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , घटना की वजह का पता नहीं लग पाया है, हालांकि पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, एपीआई अतुल तांबे 15 दिन से अवकाश पर चल रहे थे, लेकिन इस दौरान वह अपने सरकारी पुलिस क्वॉर्टर में ही थे, उन्होंने सरकारी मकान में ही आत्महत्या का कदम उठा लिया।
आत्महत्या की वजह तलाश कर रही है पुलिस।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अतुल ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, इसमें उन्होंने अपने माता-पिता और पत्नी से माफी मांगी, साथ ही, लिखा कि मेरी बेटी की परवरिश करना ,उसका ख्याल रखना। इस मामले की एफआईआर हरनी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। आत्महत्या की वजह का पता लग सके इसके लिए ,पुलिस टीम कोशिश कर रही है ।