बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा इस बार सत्तारूढ़ TMC को मुहतोड़ जवाब दे रही है। अभी तक बंगाल में 3 चरणों के चुनाव हो चुके हैं 5 चरणों के मतदान अभी शेष हैं। जिसमें से चौथे चरण का मतदान10 अप्रैल यानी शनिवार होना है। मतदान से पहले नड्डा और शाह एक के बाद एक पांच चुनावी रैलियां की जाएंगी। रोड शो के अलावा दोनों नेता डोर टू डोर प्रचार करेंगे। यह रैलियां उन जिलों में होंगी जहां पांचवे और छठे चरणों का चुनाव होने हैं।
भवानीपुर में आज अमितशाह।
आपको बता दें कि सातवें चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। इस चरण का चुनाव ममता बनर्जी के गढ़ और संवैधानिक क्षेत्र भवानीपुर में सुनश्चित किया गया है। आज अमित शाह भवानीपुर में घर-घर जाकर लोगो से मुलाकात करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी इस बार भवानीपुर से चुनाव न लड़कर पूर्वी मिदनापुर की नंदी ग्राम सीट से उम्मीदवार बनी। शाह भवानीपुर के भाजपा नेता समरेंद्र प्रसाद बिस्वास के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इसके अलावा अमितशाह कोलकाता में प्रेस कांफ्रेंस के बाद शाम चार बजे जगतदल और शाम 6 बजे मध्यग्राम में रोड शो करेंगे। दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजरहाट के गोपाल में, चकड़ाहा और बर्दमान में रोड शो करेंगे।