असम के करीमगंज में लावारिस कार में ईवीएम मिलने के मामले पर चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से पूरी तफसील रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सभी राजनीतिक दलों से ईवीएम के पुनर्मूल्यांकन की मांग की है। असम के करीमगंज में लावारिस कार में ईवीएम मिलने के मामले पर चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है। ईवीएम मिलने के बाद से इलाके में राजनीतिक तनाव बढ़ा हुआ है। करीमगंज जिले के कनिसैल कस्बे में एक बोलेरो गाड़ी में रखी ईवीएम मिली है। गाड़ी में कोई नहीं था लेकिन शुरुआती दौर में पता चला कि वो बोलेरो गाड़ी पाथरकांडी निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने जब जनता की शिकायत पर घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां न कोई कोई मतदान अधिकारी, न ही चुनाव आयोग का कोई कर्मचारी गाड़ी में मिला।
प्रियंका ने ट्वीट के जरिए BJP पर लगाया गंभीर आरोप।
गाड़ी में ईवीएम मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सभी राजनीतिक दलों से ईवीएम के पुनर्मूल्यांकन की मांग की है। ईवीएम मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘हर बार चुनाव के दौरान ईवीएम को निजी वाहनों में ले जाते हुए पकड़ा गया है और आमतौर पर गाड़ियां भाजपा उम्मीदवारों या उनके सहयोगियों की होती हैं।