पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर जमकर रैलियां हो रही हैं। BJP से लेकर TMC तक सभी पार्टियां चुनाव प्रसार में लगी हुई हैं। चुनाव के पहले से ही राजनेताओं पर कई बार राजनीतिक हमले हुए। इसी कड़ी में एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशी रूद्रनील घोष पर गुरुवार देर शाम भवानीपुर में हमला किया गया बीजेपी ने हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है। बीजेपी का कहना है कि टीएमसी के इस हमले में उसके कई पार्टी कार्यकर्ता घायल हुए हैं और रूद्रनील घोष को पैर में चोट आई है। पार्टी का आरोप है कि जब कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो टीएमसी के गुंडों ने उनके कार्यकर्ताओं पर हमला बोला और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। हमले की खबर पाकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंच।
BJP और TMC एक दूसरे पर लगा रहे हिंसा का आरोप।
गौरतलब है कि पिछले तीन चरणों के मतदान के दौरान हिंसा की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कूचबिहार में मतदान के दो दिन पहले बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर शीतलकुची में हमला किया गया। आरोप था कि टीएमसी समर्थकों ने दिलीप घोष के काफिले पर हमला कराया गया था। आरोप है कि 100 से ज्यादा टीएमसी समर्थकों ने गाड़ी पर हमला किया और इलाके में बमबाजी की गई थी। इतना ही नहीं इस दौरान पत्रकारों की गाड़ियों पर भी हमले हुए थे। दक्षिण हावड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता चुनाव प्रचार थमने के बाद अपनी ही पार्टी के एक नेता से मुलाकात कर वापस लौट रहे थे तभी क़रीब 10.30 बजे रंतिदेव की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने नारेबाजी करते हुए हमला बोल दिया। राजनीतिक हमला न केवल बीजेपी के नेताओ पर हुआ है बल्कि उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले की माथाभंगा विधानसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार गिरींद्रनाथ बर्मन पर भी हमला हुआ है। दोनों ही दल एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं।