कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में आयोजित एक शांति सम्मलेन को सम्बोधित कहा कि हम सभी धर्मों, लोगों और जातियों का सम्मान करते हैं,फिर चाहे जम्मू -कश्मर हो या लद्दाक। हम सभी का बराबरी से सम्मान करते हैं। ये हमारी शक्ति है और इसी के साथ आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की मांग के लिए सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले कई कांग्रेस नेता भी पहुंचे हैं, उन नेताओं की ओर इशारा करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पिछले 5-6 सालों में इन सभी दोस्तों ने जम्मू-कश्मीर को लेकर संसद में मुझसे कम नहीं बोला है।
तीन दिवसीय दौरे पर है नबी।
आजाद को कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े चेहरे मन जाता है ,जम्मू कश्मीर में गुलाम नबी आजाद के कार्यक्रम के पोस्टर जारी किए गए हैं, जिसमें उन्हें केसरिया पाग पहने हुए दिखा गया है.मौजूदा हालात में उनका दौरा बड़ा अहम् माना जा रहा है। आजाद ने एक इंटरव्यू में यह साफ कहा है कि वह कांग्रेस में है कांग्रेसी है और कांग्रेसी ही रहेंगे। जम्मू सभाग से पहले मुख्यमंत्री बनने वाले आजाद का जम्मू क्षेत्र में अच्छा प्रभाव है। तीन दिवसीय दौरे से गुलाम नबी के सन्देश को कांग्रेस को इंतज़ार है।