JOB: अगर आप काफी समय से रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि मध्य रेलवे (Central Railway) ग्रुप सी (Group- C) के पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के जरिए रेलवे कुल 21 पद भरने जा रहा है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट: rrcald.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 20 जनवरी 2020 तक का समय है।
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। टेक्नीकल पदों के लिए उम्मीदवार एक्ट अप्रेंटिस/ITI पास होना चाहिए। उम्मीदवार के पास एक्ट अप्रेंटिस/ITI सर्टिफिकेट SCVT/NCVT से सत्यापित होना चाहिए।
आयु सीमा- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल तय की गई है। जबकि अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 जनवरी 2020
JOB: आवेदन शुल्क- एससी/एसटी/पूर्व कर्मचारी/पीडब्ल्यूडी, महिला, इकॉनोमिक बैकवार्ड क्लासेज (जिनके परिवार की सालाना आयु 50,000 से कम हो) के उम्मीदवारों को 250/- रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
ऐसे करें आवेदन- उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट: www.rrcald.org पर अप्लाई कर सकते है।