Sports: दिग्गज महिला रेसलर और कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 की गोल्ड मेडलिस्ट गीता फोगाट (Geeta Phogat) मां बन गई हैं। मंगलवार को गीता ने बेटे को जन्म दिया। ये जानकारी गीता ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कि जिसमें उनका बच्चा और पति पवन कुमार नजर आ रहे हैं। गीता ने लिखा, ‘हलो बॉय, दुनिया में आपका स्वागत है। वह यहां है, बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। अपना प्यार और आशीर्वाद दीजिए। अब इसने हमारी जिंदगी पर्फेक्ट बना दी है। अपने बच्चे को जन्म लेता देखने के अहसास को किसी भी जरिये जाहिर नहीं किया सकता। गीता की छोटी बहन और रेसलर बबीता फोगाट ने भी एक फोटो शेयर करके फैंस को इसकी जानकारी दी हैं। गीता ने अभी अपने बच्चे के नाम का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि पिछले दिनों गीता फोगाट (Geeta Phogat) ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने बेबी बंप के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। जिसके बाद से उन्हें सेलेब्स और फैन्स बधाईयां दे रहे थे।बता दें कि गीता फोगाट ने 20 नवंबर 2016 में रेसलर पवन कुमार से शादी की थी।
गीता (Geeta Phogat) की ही तरह पवन भी इंटरनैशनल रेसलर हैं। दोनों अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। गीता (Geeta) की बात करें तो उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में भारत की पहली महिला रेसलर के तौर पर गोल्ड मेडल जीता था। पवन भी कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप (2011) में गोल्ड और 2010 कॉमनवेल्थ खेलों में ब्रॉन्ज अपने नाम कर चुके हैं। रेसलिंग में गीता फोगाट की उपलब्धियों और उनके पिता महावीर फोगाट के जीवन पर एक फिल्म ‘दंगल’ भी बन चुकी हो, जो सुपरहिट साबित हुई थी। अब देखना है कि गीता(Geeta Phogat)कितनी जल्दी मैट पर वापसी करती हैं। गीता ने कुछ दिन पहले आईएएनएस से कहा था कि वह मां बनने के बाद जल्द वापसी करना चाहेंगी। गीता ने कहा था, “मैं वापसी करना चाहती हूं। मैं योग भी कर रही हूं, साथ ही इस समय जो फिटनेस ट्रेनिंग की जरूरत है, वो कर रही हूं।