भगवान श्रीराम में आस्था को देखते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर समाज का हर तबका बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहा है , झारखंड के रामगढ़ जिला मुख्यालय स्थित लेप्रोसी कॉलोनी के भिखारियों ने भी 2425 रुपया इकट्ठा कर राम जी के चरणों में समर्पित किया है, इतना ही नहीं एक मुस्लिम युवक ने भी मंदिर निर्माण के लिए चंदे के रूप में सहयोग राशि पेश कर मिसाल कायम की है।
कचड़ा चुनकर पेट पालती है सरस्वती।
चंदा देने वाली लेप्रोसी कॉलोनी की एक महिला सरस्वती देवी ने बताया कि उनका गुजर-बसर भीख मांग कर और कचड़ा चुनकर होता है। जब बात मंदिर निर्माण के चंदे की आई तो वे लोग खुद को नहीं रोक सके। भीख मांग कर जिंदगी चलाने वाले लेप्रोसी कॉलोनी निवासी जीतू महतो ने भी भगवान राम के प्रति आस्था और श्रद्धा प्रकट करते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए एक हजार रुपए दान दिए हैं।