Delhi : दिल्ली विधानसभा के चुनाव की तारीखों का आज ऐलान किया जाएगा. चुनाव आयोग(Election Commission ) आज चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. सूत्रों के मुताबिक फरवरी के पहले हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं. चुनावों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो जाएगी. पिछली बार 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 70 सदस्यीय विधानसभा में रिकॉर्ड 67 सीटें जीती थीं. बीजेपी को बाकी बची तीन सीटें हासिल हुई थीं. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. इस बार के चुनावों में आप और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला होने के आसार हैं. दिल्ली में चुनाव ऐसे वक्त होने जा रहे हैं जब देश में एनआरसी, सीएए जैसे मुद्दे छाए हुए हैं और वहीं दिल्ली में जेएनयू में फीस बढ़ोतरी को लेकर हुए हालिया प्रदर्शन और रविवार शाम हिंसा का मुद्दा गर्माया हुआ है.हाल में अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेताओं को बीच चुनावी जंग देखने को मिल रही है. रविवार को ही गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी के बूथ सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल के चुनावी वादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि न तो दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे दिखाई दे रहे हैं और न ही फ्री वाई फाई देने का वादा पूरा हो पाया है. दिल्ली की जनता बार-बार लोगों के झांसे में नहीं आ सकती है. आपको बता दें की इस बार चुनाव एक और वजह से ख़ास है क्यूंकि इस बार चुनाव में जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल समेत लगभग डेढ़ दर्जन पार्टियां मैदान में है। लेकिन इस चुनाव में असल मुक़ाबला भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच में होगा देखना ये होगा की इस चुनाव में कौन बाजी मरेगा। जहां एक तरफ आप सत्ता में वापसी की तयारी में है वहीं भाजपा दिल्ली में अपना वनवास ख़त्म करना चाहती है तो दूसरी तरफ कांग्रेस अपना खता खोलने के लिए जी जान से कोशिश करेगी।
- January 6, 2020
0
326
Less than a minute
You can share this post!
editor