पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के मतदान से पहले गुरुवार को खूब बयानबाजियों का दौर चला। इस दौरान एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला। उन्होंने ‘दीदी ओ दीदी…’ कहकर सीएम ममता पर तंज कसा थे। पीएम मोदी के इस बयान को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। टीएमसी सांसद ने एक निजी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में कुछ लोग होते हैं, जिन्हें ‘रौकेर छेले’ कहा जाता है, जिसका अर्थ होता है वे लड़के, जो सड़क किनारे बैठकर आती-जाती हर महिला को ‘दीदी ए दीदी’ कहकर पुकारते हैं। प्रधानमंत्री भी वही कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लाखों लोगों के बीच दीदी पर निशाना साधते हैं। वो ‘दीदी ओ दीदी’ कहकर ममता को पुकारते हैं। यह कहां तक सही है। क्या वो अपनी मां के लिए ऐसा बोलेंगे? अपनी बहन के लिए बोलेंगे? अपनी परित्यक्त पत्नी के लिए बोलेंगे? एक प्रधानमंत्री एक राज्य की सीएम के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करे, ये उन्हें शोभा नहीं देता।
बनर्जी दूसरी सीट से भी पर्चा भरेंगी, और वो सीट होगी वाराणसी।
बता दें कि दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं को चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठीका मजाक उड़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि ‘दीदी आपके एक्शन दिखा रहे हैं कि आप नंदीग्राम से हार रही हैं, कि आपने हार मान ली है। ‘दीदी ओ दीदी’ अफवाह चल रही है कि आप किसी और सीट से पर्चा भरने वाली हैं। क्या ये सच है? पीएम के इस बयान पर महुआ मोइत्रा ने एक ट्वीट कर कहा था कि ‘हां ममता बनर्जी दूसरी सीट से भी पर्चा भरेंगी, और वो सीट होगी वाराणसी, तो जाइए प्रधानमंत्री जी, अपने अस्त्र-शस्त्र तैयार कर लीजिए।’