Entertainment:कुछ ही साल पहले बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगो को अपना दीवाना बनाने वालीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर(Bhoomi Pednekar) । चाहे बाला हो, या दम लगा कर हईशा या फिर लस्ट स्टोरीज भूमि हमेशा ही अलग सब्जेक्ट की फिल्में करना पसंद करतीं हैं। आज-कल भूमि अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में बानी हुई थीं । इसके बाद हाल ही में भूमि की एक और तस्वीर सोशल मीडिया में छायी हुई है।
डब्बू रतनानी के लिए भूमि पेडनेकर(Bhoomi Pednekar) ने किया था टॉपलेस पोज़
हाल ही में भूमि(Bhoomi Pednekar) ने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर 2020 के लिए एक बोल्ड फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट के लिए भूमि ने टॉपलेस पोज़ किया था। जिसकी वजह से भूमि काफी चर्चा में रही थीं। जिसके बाद से उनकी इन फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया । उनकी ये टॉपलेस फोटो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी वहीं एक ओर जहाँ कुछ लोगों ने इन फोटोज़ के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया तो दूसरी तरफ उनके कुछ फैंस उनका यह ‘बोल्ड एंड ब्यूटीफुल ‘ अंदाज़ काफी पसंद आया ।
अब एक और फोटो हो रही है वायरल
अब भूमि की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी ये तस्वीर भी काफी बोल्ड है। आपको बता दें कि भूमि ने इस तस्वीर में डीप नेक गाउन पहना हुआ है । इस ड्रेस में भूमि बेहद ही ‘Hot and stunning ‘ नजर आ रही हैं। लोग उनकी यह फोटो भर भर कर शेयर कर रहे हैं। डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट में भूमि पेडनेकर(Bhoomi Pednekar) के अलावा कबीर सिंह फेम एक्ट्रेस किआरा अडवाणी भी बोल्ड पोज़ कर चुकी हैं भूमि के साथ ही उनकी तश्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं।