देहरादून: उत्तराखंड(Uttarakhand) के ऊँचे इलाकों में मौसम ख़राब होने लगा हैं। मौसम के इस बदलाव का असर निचले इलाकों में साफ़ देखने को मिल रहा हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करके कहां हैं की अगले तीन दिनों में ऊँचे इलाकों में भारी बर्फ़बारी होने की सम्भावना हैं। मौसम के बिगड़ते हुए तेवर देखते हुए मौसम विभाग ने में अलर्ट जारी कर दिया हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और पर्वतीय इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र ने दी रात में सफर न करने की सलाह
उत्तराखंड(Uttarakhand) के आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र ने सभी जिले क जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर अतिसंवेदनशील इलाकों में नज़र रखने की सलाह दी हैं साथ ही साथ पर्वतीय इलाकों में लोगों को रात के समय सफर न करने की भी सलाह दी हैं। इसके अलावा भूस्खलन वाले इलाकों में एसडीआरएफ सहित आपदा प्रबंधन के लोगों की तैनाती करने का भी आदेश दिया हैं।
पर्यटक प्रशासन की सलाह लिए बिना ट्रैकिंग न करें
उत्तराखंड के आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र ने पर्यटकों से अपील की है की वो बिना प्रशासन की सलाह लिए ट्रैकिंग न करें। इसके अलावा आपदा प्रबंधन के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित मंगल दल के युवक और युवतियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गयी हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रपरायग और बागेश्वर में अधिक ठण्ड पड़ने की संभावना हैं।