Astro: मिथुन, कर्क, धनु, मीन :- व्यापारी वर्ग उत्साहित रहेगा. पिता-उच्च अधिकारियों-शासन-प्रशासन से अपेक्षित सहयोग की कमी रहेगी. डॉक्टर-वकील-सलाहकार-शिक्षक वर्ग को अच्छा धन लाभ और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. गुप्त मार्ग से भी धन प्राप्त हो सकता है. शिक्षा प्राप्ति के मार्ग में रूकावट और बाधा बनी रहेगी पर मेहनत करने पर आशानुरूप सफलता प्राप्त होगी.
http://khabarkhalifa.com/category/bhakti/
Astro: मेष, मकर, तुला, वृषभ :- मीटिंग के दौरान अपने विचारों से दूसरों को सहमत कराने मेंसफल होंगे| जीवनसाथी के साथ कही पार्टी में जाने का मौका मिलेगा। मित्रों से आर्थिक सहायत मिलेगी, जिससे आप रुके हुये कार्यों को पूरा कर लेंगे। अगर आपका कपड़ों का व्यापार है, तो आपको आय के नये स्त्रोत प्राप्त होंगे। इस राशि के विद्यार्थियों को कैम्पस सलेक्सन के योग बन रहे है। लवमेट शादी के बंधन में बधेंगे। सेहत चुस्त-दुरुस्त बनी रहेगी। गायत्री मंत्र का जप करें, समस्यायों का हल निकलेगा|
Astro: कुंभ, वृश्चिक, कन्या, सिंह :- ऑफिस और घर में कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इन सभी को आप ही कार्यरूप देंगे। आप छोटे बच्चों में अधिक व्यस्त रह सकते हैं। यह भी अपने आप में एक खुशी देने वाला विषय है। विद्यार्थियों को भी उनकी मेहनत का अच्छा फल मिल सकता है। इसके लिए आगे भी उन्हें अधिक मेहनत करनी होगी। परेशानियों का सामना होने पर घबराएं नहीं उनका सामना करें। आप पाएंगे कि आने वाले अच्छे अवसर भी उन्हीं परेशानियों में छिपे हैं। आपने एक नई शक्ति का संचार होगा। आप दूसरों के साथ तालमेल बिठाने में बहुत अधिक सफल रहेंगे।