टेस्ला कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने एक बात चीत के दौरान एक बेहद अच्छा ट्वीट किया है ,जिसमे उन्होंने लिखा है कि ट्वीट में लिखा- ‘मैं एक एलियन हूं। ‘ बता दें कि दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन चुके मस्क, स्पेसएक्स कंपनी के जरिए इंसानों को मंगल पर बसाने की योजना बना रहे हैं, मस्क ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और इसी दौरान एक भारतीय उद्यमी ने उनसे सवाल पूछा था।
टेस्ला कंपनी बनाती है गजब की करें।
मस्क की कंपनी स्पेसएक्स जहां मंगल पर इंसानों को भेजने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, वहीं उनकी कंपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाती है, इसके अलावा एलन मस्क द बोरिंग कंपनी, न्यूरालिंक और सोलर सिटी कंपनी भी चलाते हैं।
इंसानों के दिमाग में लगेगी चिप।
एलन मस्क की द बोरिंग कंपनी जहां सुरंगें बनाने का काम करती है, वहीं सोलर सिटी कंपनी सोलर एनर्जी पर काम कर रही है ,जबकि न्यूरालिंक कंपनी इंसानों के दिमाग में लगाने वाले कंप्यूटर चिप को तैयार करने में जुटी।