मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहाँ एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए हर दिन नये-नये कार्यक्रम करती है वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लापवार अधिकारी हैं जो सरकारी योजनाओं की धज्जियाँ उदा रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला मैनपुरी जनपद के सी एच सी बेवर से सामने आया है।,यहां पर डॉक्टर की कुर्सी पर एक कुत्ता आराम करता दिखा और डॉक्टर स्टाप नदारद है। कुर्सी पर बैठे कुत्ते का किसी मरीज के द्वारा वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद डॉक्टर्स की लापरवाही साफ़ नजर आई।
मीडिया से बचते नजर आए स्वाथ्य अधिकारी।
जानकारी के मुताबिक मामला मैनपुरी जिले के बेवर सी एच सी का है जहाँ पर औषधि वितरण कक्ष की कुर्सी पर एक कुत्ता आराम से बैठा नजर आया,जिसका किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है वहीं जब मीडिया ने बेवर सी एच सी के अधिकारियों से बात करना चाहा तो इस सवालों से वे बचते हुए नजर आए। फिलहाल ऐसी तस्वीरे योगी सरकार की स्वस्थ्य सेवाओं की पोल खोलती नजर आ रही है। क्या लापवाह किए गए लोगों पर विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई होगी या फिर लीपापोती कर मामले को दबाने का प्रयास किया जायेगा ।