इन दिनों यूट्यूब और वी-लॉगिंग का ट्रेंड काफी प्रचलित है | कई लोग वी-लॉगर बनकर यूट्यूब पर अपना चैनल शुरु करते हैं इनमें से कुछ ऐसे लोग भी है जो बड़ा नाम कमाते हैं| यूट्यूब पर आपको हर तरह की जानकारी या दूसरे कंटेंट से जुड़े वीडियो दिख जाएंगे, कंटेंट पोस्ट कर के कई यूट्यूबर्स बहुत फेमस हो चुके हैं | हाल ही में फॉर्ब्स ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट जारी की है, जिसमे एक 9 साल के बच्चे ने अपना नाम टॉप लिस्ट में शामिल करके लोगों हैरत में डाल है जी हाँ हम बात कर रहे हैं अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले रयान काजी |
आइए जानते है रयान काजी ने कैसे कमाया 29.5 मिलियन |
वैसे तो बच्चों को खिलौनों में काफ़ी दिलचस्पी होती है, गेम्स उनके बचपन का अहम् हिस्सा होते हैं | लेकिन अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले रयान काजी ने खिलौनों से अपनी पूरी लाइफ को ही बदल दिया, रयान ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की फॉर्ब्स 2020 की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है. रयान महज 9 साल के हैं मगर रिपोर्ट के अनुसार इस साल उन्होंने 29.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है. रयान के यूट्यूब चैनल का नाम ‘रयान वर्ल्ड’ है. उनके यूट्यूब चैनल पर 41.7 मिलियन सब्स्क्राइबर्स हैं. रयान अपने अनबॉक्सिंग के वीडियोज के लिए फेमस हैं. रयान अपने वीडियो में खिलौनों के पैकेज से निकालकर उनके बारे में अपने सब्स्क्राइबर्स को बताते हैं. रयान के चैनल पर 12.2 बिलियन तक व्यूज आते हैं. अनबॉक्सिंग के अलावा रयान खुद से किए साइंस एक्सपेरिमेंट्स भी वीडियोज में करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार रयान काजी खुद के सामान भी बेचते हैं. जिसमें खिलौने, बैगपैक, मंजन, और कई तरह के सामान शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रयान ने पिछले साल 200 मिलियन डॉलर की सेल की थी.