राजस्थान में भरतपुर शहर के ‘अपना घर आश्रम’ में भर्ती शारदा देवी पिछले 5 महीने से कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है, शारदा की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 4 सितम्बर को पहली बार आई,जिसके बाद से अब तक वह कोरोना संक्रमण से मुक्त नहीं हो पाई हैं। आपको बता दें कि शारदा पिछले 5 महीनों से कोरोना पॉजिटिव हैं ,रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर्स ने 31 बार जाँच कर चुकी है लेकिन हर बार वह कोरोना पॉजिटिव ही पाई गई ,इसके बावजूद भी यह महिला इस बीमारी से लगातार लड़ रही हैं। इलाज़ के बाद भी शारदा देवी की बार बार रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से डॉक्टर काफ़ी हैरान हैं जानकारी के अनुसार, इलाज और मामले की बेहतर जांच पड़ताल के लिए अब महिला को भरतपुर से जयपुर रेफर किया जा रहा है।
अनाथ है शारदा देवी, ‘अपना घर आश्रम’ ने दी पनाह।
‘अपना घर आश्रम’ के डायरेक्टर डॉ. बीएम भारद्वाज ने बताया कि शारदा देवी अनाथ है ,ससुराल वालों ने भी महिला को घर से निकाल दिया ,जिसके बाद भरतपुर के अपना घर आश्रम ने शारदा को पनाह दी , लेकिन जब उसकी कोरोना जांच करवाई गई ,यह पहली जांच रिपोर्ट 4 सितम्बर को आई थी, इसमें शारदा कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थी। उसके बाद पांच महीनों में महिला की 31 बार जांच करवाई गई है, फिर भी उसकी सभी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है जो डॉक्टर्स के लिए यह विषय एक बहुत बड़ी पहेली बना हुआ है।